उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में आज उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स* द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्र से कल देर रात 01 अन्र्तराज्यीय ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से *करीब 261 ग्राम स्मैक* की बरामदगी की गई है जिसे यह तस्कर जनपद बरेली, उ0प्र0 से लाकर पटेलनगर क्षेत्र में स्थानीय स्तर अपने पैडलरों को सप्लाई करने वाला था। पकड़े गये ड्रग तस्कर तालिब खान पुत्र राशीद खान पता- मजनुपुर बरेली उ0प्र0 के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर एएनटीएफ टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
*एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर* द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम को विगत काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि पटेलनगर क्षेत्र में काफी मात्रा में ड्रग की सप्लाई बरेली के तस्करों द्वारा की जा रही है जिस पर मेन्यूवली काम करते हुए ड्रग डीलर को चिन्हित किया गया एवं उसकी निगरानी एवं गिरफ्तारी के लिए *एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम* द्वारा अपना जाल बिछाया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 13.11.2024 की रात लगभग 09 बजे करीब *कार्गी ग्राण्ट- मुस्लिम काॅलोनी मार्ग से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 261 ग्राम अवैध स्मैक बरामदगी की गई है।*
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि वह पकड़ी गई स्मैक को अपने गांव मजनूपुर जनपद बरेली उ0प्र0 से स्वयं तैयार करके लाया है यहां पर अपने गांव मजनुपूर के नाजीम जो कि हरिद्वार बाईपास देहरादून में रहता है को देने आया था पूर्व में अभियुक्त के द्वारा नाजिम को कई बार अलग माध्यमों से माल दिया जा चुका है । अभियुक्त द्वारा बतायी गई जानकारी के अनुसार स्थानीय पैडलरों के खिलाफ एएनटीएफ टीम द्वारा शीध्र ही कार्यवाही की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1- तालिब खान पुत्र राशीद खान पता- मजनुपुर बरेली उ0प्र0
बरामदगी का विवरण – 261 ग्राम स्मैक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
t