बाजपुर में उत्तराखंड एसटीएफ़ मकान में रेड कर 02 आरोपियों को अरेस्ट किया है जिनके पास से कई खतरनाक हथियार एसटीएफ ने बरामद किए है। दरअसल एसटीएफ को इंटरनल इंफॉर्मेशन मिली थी की उधम सिंह नगर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिसके बाद कल देर रात एसटीएफ ने दल बल के साथ अवैध फेक्ट्री पर रेड को अंजाम दिया जहाँ से मुख्य आरोपी गुच्चन सहित 02 लोगो को गिरफ्तार किया गया। मामले में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
गुच्चन और शाहिद से कई खतरनाक हथियार बरामद
आरोपी बेहद शातिर है जिनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में 6 मुकदमे पंजीकृत है वहीं गुच्चन के खिलाफ 02 एफआईआर उत्तर प्रदेश में दर्ज है। आरोपियों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी एसटीएफ़ द्वारा जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सेमी निर्मित व अर्धनिर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल, 30 तमंचे 25 कारतूस वह हथियार बनाने के भारी उपकरण बरामद किए हैं जिनको आरोपी असलाह बनाने में इस्तेमाल करते थे और अन्य राज्यो में सप्लाई करते थे…
उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब से आरोपियों के कनेक्शन,आर्डर पर भी बनाते थे हथियार
अवैध हथियारों को किन-किन को सप्लाई किया जाता था उनके बारे में एसटीएफ जानकारी जुटा रही है ,वही शुरुवाती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे जिसके बाद उत्तराखण्ड एसटीएफ़ पकड़े गए आरोपीयो से सख्ती से पूछताछ कर सकती है। जल्द ही इस बात का खुलासा किया जा सकता है की अन्य राज्यों में किन-किन को यह खतरनाक हथियार सप्लाई किए जाते थे।
एसटीएफ़ को हाथ लगे कई अहम सुराग
पकड़े गए आरोपियो से एसटीएफ़ को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है जिसके आधार पर एसटीएफ आगे भी अपनी कार्यवाही जारी रखेगी,
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया की आरोपियों से अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है पूछताछ जारी है ….पूछताछ के बाद जल्द ही मामले में और खुलासे किए जाएंगे…
रिपोर्टर- नितिन सिंह