अहमदाबाद मे आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन।

Uncategorized

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल से गुजरात के दो दिन के दौरे पर है। राष्ट्रपति मंगलवार को गांधीनगर में गुजरात के केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद अहमदाबाद में मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जो मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है। जीसीए स्टेडियम में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए करीब 55,000 टिकटों को बेचने के लिए रखा गया। हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नाकआउट दौर भी मोटेरा में ही आयोजित किए गए थे। बता दें कि इस ग्राउंड पर 2014 के बाद पहला मैच खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा। बता दें कि मोटेरा स्टेडियम में व्यापक पुर्ननिर्माण का काम किया गया जो तब शुरू हुआ था जब मौजूदा बीसीसीआई सचिव जय शाह राज्य क्रिकेट इकाई के अध्यक्ष थे।

बात करें टेस्ट सीरीज की तो फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। शुरुआती दो टेस्ट चेन्नई में खेले गए थे। पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रन तो दूसरा टेस्ट मेजबान भारत ने 317 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता था। यह टीम इंडिया की रनों के लिहाज से इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *