सांसद अजय भट्ट ने संसद में उठाये उत्तराखंड के विकास के मुद्दे।

उत्तराखण्ड देश पर्यटन

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में आपदा से निपटने के लिए आयोग बनाने की मांग रखी है। साथ ही राज्य में रेल सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया। सांसद भट्ट के निजी सचिव वीरेंद्र कुमार की ओर से शनिवार को मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सांसद ने सदन में आपदा पर क्विक एक्शन के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद अदा किया और कहा कि हिमालय क्षेत्र में ग्लेशियर नदियों और पानी तूफान सहित तमाम ऐसे बिंदुओं पर जांच करने के लिए एक आयोग बनाना चाहिए, जिससे कि भविष्य में इस तरह की आपदाओं से सचेत रहा जा सके। उन्होंने सदन में जमरानी बांध, सौंग बांध के लिए बजट आवंटन करने की मांग रखी। पंतनगर एयरपोर्ट जौली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए धनराशि आवंटित करने की भी मांग की। इसके अलावा सदन के समक्ष सांसद ने मांग रखी कि रामनगर से गैरसैण तक रेल लाइन, टनकपुर से बागेश्वर तक रेल लाइन सहित दिल्ली से देहरादून और दिल्ली से काठगोदाम तक एक सुपरफास्ट ट्रेन चलाए जाने की जरूरत है। मुजफ्फरनगर से रुड़की रेल लाइन का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। जिसमें तेजी लाने की जरूरत है। देहरादून से पौंटा तक चार लेन की सड़क बनाई जानी चाहिए, जिससे कि चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कम समय पर पहुंचा जा सके।

1 thought on “सांसद अजय भट्ट ने संसद में उठाये उत्तराखंड के विकास के मुद्दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *