दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच कर दो बड़ी घोषणा की है। हालांकि, इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन भी किया। तो कहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बेहद खास और भाई कहे जाने वाले नरेश शर्मा ने भाजपा से नाता तोड़ आप का दामन थाम लिया है। मंगलवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेश शर्मा को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलायी। हालांकि, इस दौरान नरेश शर्मा के साथ तमाम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी आप का दामन थामा।
वही, सदस्यता ग्रहण करने के बाद नरेश शर्मा ने कहा कि एक ही चीज खाते खाते लोग बोर हो जाते हैं। ऐसे में परिवर्तन जरूरी है हालांकि उनकी कोई नाराजगी नहीं है लेकिन आम आदमी पार्टी की जो रीति नीति है वह लोगों को अच्छा लगा है। लिहाजा बहुत विचार करने के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है कि आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे। साथ ही कहा कि हरिद्वार ग्रामीण से करीब डेढ़ सौ भाजपा कार्यकर्ता यहां आए हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है और यह वह लोग हैं जो सीधे तौर पर समाज को प्रभावित करते हैं और समाज में अपना एक स्थान रखते हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के करीबी होने के सवाल पर नरेश शर्मा ने कहा कि हाथों की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती हैं, लेकिन सभी अपना काम करते हैं। साथ ही कहा कि उनका मदन कौशिक से कोई नाराजगी नहीं है बल्कि मदन कौशिक उनके राजनीतिक गुरु है। ऐसे में मदन कौशिक अपने इस फील्ड में काम करेंगे और वह अपनी फील्ड में काम करेंगे। ऐसे में चुनाव लड़ने के लिए जो आप का निर्णय होगा वह उनका निर्णय होगा।
साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है तो आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे। और इसी पार्टी को जिताना उनकी प्राथमिकता रहेगी। ऐसे में चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी का वोट कटे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। साथ ही कहा कि वह सब के काम से संतुष्ट हैं। लेकिन अब आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे।