चमोली में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो घायलों को गंभीर स्थिति में ईयर एम्बुलेंस से लाया गया एम्स ऋषिकेश।

उत्तराखण्ड देश

चमोली थराली विकासखंड देवाल के अंतर्गत देवाल-सुयालकोट मोटर सड़क पर हुए एक मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इस में सवार 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इनमें से दो घायलों की गंभीरता स्थिति को देखते हुए ईयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश के लिए भेज दिया गया हैं।

आज दोपहर करीब 11 बजें एक मैक्स वाहन संख्या यूके11 टीए 1626 देवाल से सुयालकोट की ओर जा रही थी कि अचानक तलौर गांव के आवादी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब 50 मीटर नीचे मकानों के पास जा गिरी।जिस के कारण इस में सवार सुरेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह 36,पवन राम पुत्र रतन राम चालक 30, नरेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह 30 सभी कांडेई ग्राम निवासी के साथ ही गजेंद्र सिंह पुत्र जयवीर सिंह 30 निवासी तलौर के साथ ही देवी दत्त पुत्र शांति बल्लब 27 निवासी बमणबेरा घायल हो गए।वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होते ही तलौर सहित आसपास के ग्रामीण राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।सभी घायलों को 108 एवं अन्य वाहनों के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में लाया गया जहां पर चिकित्सक डॉ शहजाद अली के नेतृत्व में चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया।

सुरेंद्र सिंह एवं गजेन्द्र सिंह की गंभीरता स्थिति को देखते हुए दोनों को ईयर एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया जबकि तीन अन्य घायलों को भी हाई सेंटर रेफर कर दिया गया हैं।
घटना की सूचना मिलते ही थराली के उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार, नायब तहसीलदार रवी शाह, राजस्व उपनिरीक्षक नवल किशोर मिश्रा, प्रमोद नेगी,चौक इंचार्ज गजेन्द्र सिंह नेगी आदि मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इसके साथ ही पीसीसी महावीर बिष्ट, प्रधान संघ देवाल के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, हरेंद्र कोटेड़ी, यूकेडी नेता पुष्कर सिंह फर्स्वाण आदि भी बचाव कार्य में जुटे रहे।

जबकि घटना की सूचना मिलते ही देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू घटना स्थल एवं चिकित्सालय पहुंचे जहां पर दो घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्होंने आपदा सचिव अमित नेगी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को घटना एवं घायलों की स्थिति की देखते हुए ईयर एम्बुलेंस की मांग की।जिस पर सरकार ने ईयर एम्बुलेंस भेजी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *