देहरादून। उत्तराखंड के 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून के पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस ने भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया जिसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शिरकत की। देहरादून एसएसपी अजय सिंह की अगुआई में हुई इस रैतिक परेड में उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए शानदार प्रस्तुतियां दीं जिसने दर्शकों में रोमांच भर दिया।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन में हुए इस आयोजन की भव्यता को देखते हुए कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने उत्तराखंड पुलिस की जमकर सराहना की। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद राज्य के कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने एसएसपी अजय सिंह और उनकी टीम को एक लाख रुपए देकर सम्मानित किया और 3 दिनों के अवकाश की भी घोषणा की।