कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर एक बार फिर साधा बड़ा निशाना हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा कि मैंने हरीश रावत के पंजाब के प्रभारी बनने इस समय कहां था कि हरीश रावत ने उत्तराखंड में तो खंड खंड कर दिया अब वह पंजाब में भी करेंगे और आज मेरी बात सच हो गई।
उनके अनुसार किसी ने कभी सोचा था कि पंजाब में कैप्टन साहब इस्तीफा देंगे और अब देख लीजिए हरीश रावत ने उत्तराखंड का तो नाश कर दिया और अब पंजाब का भी नाश कर आए हैं। साफ है पिछले कुछ दिनों से हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच बयानों की जंग चल रही हैं ऐसे में हरीश रावत के खिलाफ हरक सिंह रावत का नया बयान दिया हैं।
इस मामले पर कांग्रेस वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी जा कहना है कि हरक सिंह रावत उत्तराखंड सरकार में एक बड़े पद पर आसीन है उनको उस तरह की अनर्गल बयान बाजी नही करनी चाहिए। हरीश रावत ने पंजाब में विगड़ते हालातो बड़ी चतुराई से संभाल है नाकि तोड़ने कोशिश की साथ ही यह भी जहा की हरक सिंह रावत जिस तरह की बयान बाजी कर रहे है उससे प्रतीत होता है कि उनकी मानसिक स्थिति थी नही है।