उत्तराखंड राज्य में फूटा ओमिक्रोन का बम, स्वास्थ्य महकमे में मची हड़कंप

आपदा उत्तराखण्ड कोविड -19 स्वास्थ्य

उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच कोरोना संक्रमण के मामले की जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 2255 पॉजिटिव सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग दून मेडिकल कॉलेज लैब में की गई और 159 की रिपोर्ट आ चुकी है। ओमिक्रोन कि जो ये रिपोर्ट आयी है उसमें से 85 सैंपल में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। अभी तक कोविड-19 पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में से 54 प्रतिशत सैंपल में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया है।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि कोविड-19 के नए स्वरूप के इस वैरीअंट से सतर्क रहना है लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। हमें कोविड- 19 अनुरूप व्यवहार अपनाएं जाने की नितांत आवश्यकता है और यही सावधानी हमें महामारी के संक्रमण से बचाएगी और वेरिएंट का ट्रांसमिशन रुकेगा। डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया की विश्व में सभी जगह पर ओमी क्रोन वैरीअंट अन्य सभी वेरिएंट को रिप्लेस कर रहा है और इसके प्रभाव अधिक घातक नहीं आ रहे हैं। अधिकांश लोग जो कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित हैं उनमें हल्की लक्षणअथवा लक्षण रहित है तथा होम आइसोलेशन मैं रह कर ठीक हो जा रहे हैं।

इस प्रकार यह देखा गया है की उम्मीक्रोन वेरिएंट जन स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरे के रूप में परिलक्षित नहीं हो रहा है लेकिन हमें कोविड-19 व्यवहार को हमेशा और अनिवार्य रूप से पालन करते रहना होगा तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं। बता दे कि उत्तराखंड में कोविड- 19 संक्रमण के पॉजिटिव मामलों का जिनोम सीक्वेंसिंग दून मेडिकल कॉलेज लैब में किया जा रहा है और अभी तक जितने भी मामले कोविड-19 पॉजिटिव आते हैं उनमें से लगभग 15% सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *