प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में पहुंचकर ना सिर्फ 17,500 करोड़ की योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे बल्कि एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यही नहीं, हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कुमाऊं मंडल को एम्स के सेटेलाइट सेंटर की भी सौगात देंगे। इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा उत्तराखंड दौरा है। हालांकि, पीएम भी इस दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
वही, ज्यादा जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए काम किए जा रहे हैं, और हर क्षेत्र में केंद्र सरकार भी मदद कर रही है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर को देहरादून आए थे उस दौरान गढ़वाल मंडल को कई सौगातें दी थी इसी तरह 30 दिसंबर को हल्द्वानी में भी कुमाऊं मंडल को कई बड़ी सौगात दे देंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री एम्स के सेटेलाइट सेंटर का भी शिलान्यास करेंगे।