प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के काफिले में हुई चूक को लेकर पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पंजाब के लिए प्रधानमंत्री आज हजारों करोड़ की विकास कार्यों का शिलान्यास करने के लिए जा रहे थे। जिसमें पंजाब सरकार बाधक बनी और उन्होंने वहां स्थानीय निवासियों के विकास में बाधा उत्पन्न की इसकी उत्तराखंड भाजपा घोर निंदा करती है।
साथ ही कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की घटनाएं विकास विरोधी होती है जो आज पंजाब सरकार ने सुरक्षा में बाधा डालकर उत्पन्न की। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार के तालुकात पाकिस्तान से और यही वजह है कि उन्हें पाकिस्तान बॉर्डर पर रोका गया। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजिकली नुकसान पहुंचाया जा सके। ऐसे में इस घटना की जांच होनी चाहिए।
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ढिलाई बरते जाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस प्रकार की ढिलाई करने के बाद बेशर्मी करना बहुत ही निंदनीय है। कांग्रेस का हमेशा से ही इतिहास रहा है कि वह लोकतंत्र का हत्या करने में विश्वास रखती है। इससे पहले भी कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाए थे तो वही अब प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। साथ ही कहा कि यह घटना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।