ऋषिगंगा में आपदा के बाद तपोवन जल विद्युत परियोजना की सुरंग में फंसे 35 लोगों तक पहुंचने में मलबा बड़ी बाधा बनकर सामने आया है।
सुरंग के पास नदी का बहाव तेज हो गया है। जिससे सुंरग के करीब आधा किमी. का क्षेत्र खाली कराया गया है। राहत बचाव कार्यों में लगी मशीनों और राहत बचाव में लगी रेस्क्यू टीम को वापस बुला लिया गया है।
जलप्रलय को हुए आज पांचवा दिन है। इस जल प्रलय के रेस्क्यू ऑपरेशन में 600 से अधिक सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। जवान बाढ़ से प्रभावित गांवों में खाना, दवाईयां और अन्य जरूरी चीजें भी पहुंचा रहे हैं।
बता दें कि अभी तक आपदा में 170 लोग लापता हैं। 34 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें से 10 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है।
