रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट 4 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र गौड़ ने जानकारी दी कि कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर, मक्कूमठ में भक्तों को दर्शन देंगे।
डोली यात्रा का कार्यक्रम
4 नवंबर को कपाट बंद होने के बाद भगवान की डोली चोपता के लिए प्रस्थान करेगी, जहां रात्रि प्रवास होगा। 5 नवंबर को डोली भनकुन गुफा पहुंचेगी और 7 नवंबर को मक्कूमठ में भगवान तुंगनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल पर पहुंचेंगे।