नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कैंप कार्यालय में चोरी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध

उत्तराखंड

उधमसिंह नगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कैंप कार्यालय में ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई है। चोरों ने ₹27,000 की नगदी और अन्य महत्वपूर्ण सामान पर हाथ साफ किया।

सोमवार की रात यह घटना घटित हुई जब कार्यालय बंद था। मंगलवार सुबह जब यशपाल आर्य के निजी सचिव अभिषेक तिवारी कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने ताले टूटे हुए पाए और अंदर का सामान बिखरा हुआ मिला। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी और कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा इस चोरी की घटना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। दर्जनों कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर चोरों को पकड़ा नहीं गया, तो वे कोतवाली में धरना-प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सुराग जुटाए और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *