उत्तराखंड में बुधवार को फिर कोरोना के 50 से कम 47 नए मामले सामने आए, जबकि 80 लोग स्वस्थ हुए। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96280 पर, स्वस्थ हुए संक्रमितों का आंकड़ा 93348 पर पहुंच गया है, जबकि आज किसी संक्रमित की मौत न होने से मौतों का आंकड़ा 1680 पर स्थिर रहा है।
राज्य के आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज भी देहरादून में सर्वाधिक 26, नैनीताल में 9, यूएस नगर में 8, हरिद्वार में 2 तथा अल्मोड़ा व चमोली में 1-1 व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं आज 3503 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इन्हें मिलाकर राज्य में 155798 लोगों को कोरोना की पहली और 12706 लोगों को दूसरा टीका लग चुका है।
नैनीताल के एक शिक्षक में कोरोना की पुष्टि
नैनीताल। नगर में लगभग एक माह बाद कोरोना की आरटीपीसीआर जांच में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद शिक्षक को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही शिक्षक के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। बताया गया है कि सर्दी-जुकाम की शिकायत पर उनकी कोरोना जांच की गई थी। जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि शिक्षक बीते एक सप्ताह से स्कूल नहीं गए हैं।