उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। आज राज्य में कोरोना के मात्र 53 नए मामले सामने आए, जबकि 96 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96920 पर और स्वस्थ हुए संक्रमितों का आंकड़ा 93256 पर पहुंच गया है। वहीं आज पिछले दो दिनों से मौत के मामले न आने का क्रम टूटा और आज 2 मरीजों की मौत हुई।
मंगलवार की शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में देहरादून जिले से 21, नैनीताल जिले से 11, हरिद्वार से 8, ऊधमसिंह नगर से 7, पिथौरागढ़ से 3 व रुद्रप्रयाग से 1 नया मामला सामने आया। जबकि अन्य सात जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर आज भी सीमित रही। आज राज्य में कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले आए, जबकि 99 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। वहीं लगातार दूसरे दिन किसी मौत की खबर नहीं आई। इस प्रकार राज्य में उपचार करा रहे प्रभावी संक्रमितों की संख्या 615 रह गई है, जबकि प्रभावी संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96867 हो गया है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज चमोली में पांच, देहरादून में 17, हरिद्वार में 16, नैनीताल में 8 तथा ऊधमसिंह नगर में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल तथा उत्तरकाशी से कोई भी नया संक्रमण का मरीज नहीं मिला