आतंकवादियों की हर गतिविधियों को नाकाम कर उन्हें नेस्तनाबूद करने की दिशा में उत्तराखंड एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (ATS) विंग में पहली बार महिला कमांडो दस्ते को शामिल किया जा चुका है. पहले हरिद्वार फिर नरेंद्र नगर पीटीसी और अब देहरादून की पुलिस लाइन में इन महिला कमांडो दस्ते की बेसिक ट्रेनिंग की जोर-शोर से चल रही है. आगामी 24 फरवरी 2021 को महिला कमांडो दस्ता देहरादून पुलिस लाइन में अपना डेमो मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करेगा.
वहीं एटीएस विंग में पहली बार शामिल होने वाली महिला कमांडो भी जोश और जज्बे से उत्साहित हर कठिन ऑपरेशन को सफल बनाने वाली चुनौतीपूर्ण ट्रेनिंग ले रही हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल पर एटीएस विंग में शामिल होने वाली महिला कमांडो दस्ते की ट्रेनिंग तकनीकी रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद इसमें शामिल महिला फोर्स एटीएस विंग का हिस्सा बनने के चलते खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. आगामी 24 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष एटीएस विंग में महिला कमांडो दस्ते का डेमो देख देहरादून पुलिस लाइन में शुभारंभ करेंगे.
आधुनिक हथियारों से लैस होकर सुबह से शाम तक ट्रेनिंग के अलग-अलग सत्र में पसीना बहाती यह महिला कमांडो का दस्ता हर उस तकनीक को सीखने में उत्साह दिखा रहा है जिस से पार पाकर उनको आतंकवादियों के हर मंसूबों को समय रहते नेस्तनाबूद करना है. आंखों में काला कपड़ा पहनकर प्रशिक्षण देने वाली इन महिला कमांडो को बिना देखे पलक झपकते ही ऑपरेशन को सफल बनाने की वह हर तकनीक से रूबरू करा कर प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वह आम से लेकर खास लोगों को मुसीबत के समय आतंकी गतिविधियों से निजात दिला सकें.
उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण के तहत महिला कमांडो दस्ता बनाने में डीजीपी अशोक कुमार की बड़ी भूमिका है. 30 नवंबर 2020 को राज्य के 11वें डीजीपी का पदभार संभालने के बाद से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एक के बाद एक राज्य की पुलिस को देश की सर्वोच्च पुलिस की सूची में लाने के लिए एक के बाद एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते नज़र आये हैं. इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री की सहमति के बाद राज्य की ‘एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड’ विंग में बड़ा बदलाव करते हुए पहली बार महिला कमांडो दस्ते को शामिल कर एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है.
डीजीपी अशोक कुमार के इस कदम की सराहना ATS विंग में शामिल महिला कमांडो ने भी की. कमांडो उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रकट करती नजर आ रही हैं. उनके अनुसार जिस तरह से राज्य की पुलिस फोर्स को स्मार्ट और आधुनिक बनाने के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में आतंकियों से लोहा लेने के लिए फोर्स से महिला कमांडो का गठन किया गया है यह सभी महिलाओं
My colleague shared your article with me and I found it very useful after reading it. Great article, it helped me a lot. I also hope to make a beautiful website like your blog, hope you can give me some advice, my website:
gate io scam