बड़ी खबर

Uncategorized

मालदेवता में बारिश ने बरपा कहर

उत्तराखंड में बरसात का कहर निरंतर जारी है इसी क्रम में आज देहरादून के माल देवता स्थित एनडीए सीडीएस शिक्षण संस्थान भरभरा कर नदी में जा गिरा इसके साथ ही माल देता क्षेत्र में कई घटनाएं अलग-अलग जगह हुई है जिसमें से की माल देवता ग्राम में एक रिसॉर्ट पानी घासा है जिसके चलते कई गाड़ियां जमींदोज हो गई इसके साथ ही कई लोग अभी भी रिसोर्ट के छत पर फंसे हैं जिनको निकालने के लिए एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें पहुंची है और वहां से लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है वही बरसाती नालों का पानी इस कदर उफान पर है कि मालदेवता सरखेत से टेहरी को जोड़ने वाली सड़क मालवा आने से पूरी तरीके से अवरुद्ध है लोगों को निकलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *