4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर एकबार फिर से पुलिसकर्मियों के परिजन आक्रोशित हो गए है। गांधी पार्क पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द 4600 ग्रेड पे दिए जाने की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री आवास कूच किया और सभी परिजनों को हाथीबड़कला के पास बेरिकेट लगाकर रोका गया है। दरअसल, रविवार को 11 बजे ये प्रदर्शनकारी गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया था।
लेकिन, पुलिस कर्मचारियों ने, हाथीबड़कला के समीप सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों को रोक दिया, जो दिन से ही देर रात तक भी सड़को पर बैठे नज़र आ रहे है। दिन के समय पुलिसकर्मियों के परिजनों और पुलिसकर्मियो में नोकझोंक भी हुई और आखिर में सभी परिजन सड़क पर ही बैठ गए। बता दे कि पुलिस कर्मियों के परिजन पिछले लंबे समय से 4600 ग्रेड पे दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन की ओर से कोई हितकारी निर्णय ना होने के चलते अब कर्मचारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है।
परिजनों का कहा कि पुलिस कर्मियों की न्यायोचित मांग को लेकर भी अधिकारी हिला हवाली कर रहे हैं। जिससे पुलिसकर्मियों के परिजन सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं । वही पुलिसकर्मियों के परिजनों का सीधे तौर पर कहना है कि वित्त सचिव अमित नेगी पूरे मामले पर टाल मटोल का रवैया अपनाए हुए है। जिससे आक्रोशित हो कर आज पुलिसकर्मियों के परिजनों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा।
वही, रिटायर्ड पुलिस कर्मी का कहना है कि शासन और पुलिस मुख्यालय हम लोगों को धोखा दे रहे हैं जब इन लोगों को कोई काम करना होता है तो बिना कमेटी के कर देते हैं। जो हमारे अधिकार है उनको नहीं दिया जा रहा है जिस कारण वर्तमान में हमारे जवान आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी लेने के बाद उनका वाजिब हक नहीं दिया जाएगा तो उनकी मानसिक स्थिति खराब ही होगी।अब हम सरकार से कोई वार्ता नही करेंगे और अधिक आक्रोशित प्रदर्शन करने को हम लोग तैयार है।