पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात। इस दौरान चमोली के रैणी, तपोवन त्रासदी और गन्ना किसानों की समस्याओं से सम्बन्धित सुझाव पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि एन.टी.पी.सी. द्वारा इस त्रासदी के मृतकों के आश्रितों को नौकरी दी जाय तथा प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए धनराशि आवंटित की जाए और टनल में चल रहे राहत और बचाव को जल्द से जल्द पूरा करे वहा फसे लोगो को जल्द से जल्द बचाएं।
अन्य बिन्दु में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री का ध्यान गन्ना किसानों की समस्याओं की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि राज्य में गन्ने के मूल्य शीघ्र घोषित किये जांय ताकि किसान अपने उत्पाद के मिलने वाले मूल्य की जानकारी हांसिल होने पर आश्वस्त हो सकें तथा कई चीनी मीलो ने लम्बे समय से गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया गया है । ऐसे सभी किसानों का सरकार शीघ्र से शीघ्र बकाया भुगतान करवाकर राहत दे।
प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, प्रभुलाल बहुगुणा, सुशील राठी आदि शामिल थे।
