उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में एक बाइक सवार को यह नहीं मालूम था कि जिस बाइक पर बैठकर वह सफर कर रहा है उसके नीचे जहरीला कोबरा भी उसके साथ सफर कर रहा है। कई किलोमीटर दूर का सफर तय करने के बाद जब बाइक सवार को गद्दी के नीचे कुछ हरकत महसूस हुई। तब बाइक सवार युवक ने, बाइक रोककर जैसे ही गद्दी को खोला मानो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई हो।
दरअसल, रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास एक बाइक में किंग कोबरा सांप मिला। ये देख बाइक सवार के होश फाख्ता हो गए गनीमत रही कि बाइक सवार समय रहते नीचे उतर गया, जिससे वो बच गया कोबरा मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, स्थानीय लोगों ने कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
वहीं, बाइक में कोबरा मिलने की सूचना आग की तरफ फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ युवाओं ने किसी तरह से डंडे के सहारे से कोबरा को बाइक से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ा। गनीमत रही कि बाइक सवार समय रहते ही बाइक से उतर गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।