अर्जुन भंडारी उत्तराखंड बार काउंसिल के नए अध्यक्ष एवं रंजन सोलंकर उपाध्यक्ष होंगे। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड बार काउंसिल के मुख्यालय के सभागार में आयोजित हुई मतदान की प्रक्रिया के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की गई। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों पदों पर निर्वाचित सदस्य पहली बार इन पदों की जिम्मेदारी समालेंगे। उनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा। गौरतलब है कि निवर्तमान अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने चुनाव में नामांकन नहीं किया था।
पमतदान की प्रक्रिया बार काउंसिल के सभी 20 निर्वाचित सदस्यों एवं एक मनोनीत सदस्य प्रदेश के महाधिवक्ता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित रहे श्रीनगर के अर्जुन भंडारी को 12 जबकि पराजित प्रत्याशी देहरादून के योगेन्द्र तोमर को 9 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर देहरादून रंजन सोलंकी निर्विरोध निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इससे पूर्व बार काउंसिल के सभागार में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक हुई जिसके तुरंत बाद मतगणना की गई और इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किये गए। चुनाव की प्रक्रिया में बार काउंसिल के सचिव विजय सिंह सहित हिमानी जोशी, ललित मोहन जोशी, जितेंद्र कुमार, महेश उपाध्याय, अनुभव श्रीवास्तव, सुरेश कुमार व श्रीकांत आदि कर्मियों ने योगदान दिया।