राजधानी में युवती ने व्यपारी का एटीम चोरी कर नजदीकी एटीएम से 40 हज़ार उड़ा दिए ,,, महिला के चोरी के चोरी का वीडियो एटीएम के सीसीटीवी में क़ैद हो गया ,,युवती पहले एटीएम के बाहर खड़ी रही और मौका पाकर चुराए गए एटीएम से युवती ने हजारों की नकदी उड़ा दी। युवती ने बीती 7 दिसम्बर को पहले व्यापारी का एटीएम केबिन से चुराया और फिर पास के एटीएम से पैसे निकाले।
मामले में व्यापारी ने जाखन चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पूछताछ की जा रही है बताते चले की व्यापारी का क्लब 18 के नाम से राजपुर के जाखन स्पा सेंटर है पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रात को उनके दोनों एटीम जाखन केबिन से चोरी हुए और उन्हीं एटीम से पैसे निकालने के मेसिज उन्हें अगली सुबह मिले।
पीड़ित के एटीएम से युवती ने लगभग 40 हज़ार उड़ा दिए है जिसके बाद पीड़ित ने आनन फानन में एटीएम को ब्लॉक कर जाखन चौकी में तहरीर दी वही मामले में पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी चेक किये है जिसमे महिला पैसे निकालते हुए दिख रही है पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।